ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल अस्सी, वाराणसी एवं सुबह बनारस मंच के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रेरणा से काशी के सांस्कृतिक कर्मियों एवं कलाकारों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन 10 दिसम्बर 2021 को अस्सी स्थित सुबह बनारस मंच से किया गया I
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती सुनीता पाठक (प्रेसिडेंट ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी), डॉ. एस के पाठक (निदेशक ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल), पंडित देवव्रत मिश्र (सितार वादक), डॉ. रत्नेश वर्मा (संस्थापक सचिव सुबह बनारस), डॉ. रमाशंकर (प्रो. गायन, बी.एच.यू), डॉ. विजय कपूर (गायक), प.सुखदेव मिश्र (वायलन वादक), डॉ. ममता टंडन (कथक कलाकार) संचालक डॉ. प्रीतेश आचार्य आदि ने संयुक्त रूप से गंगा जी में दीप प्रज्वलित कर भारत के प्रथम सी.डी.एस ऑफिसर जनरल विपिन रावत के साथ साथ अन्य १३ शहीद सैन्य को भावभिन श्रद्धांजलि देकर किया I तत्पश्चात ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ टी.बी श्वांस एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. के पाठक के नेतृत्त्व में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के सांस्कृतिक कर्मियों एवं कलाकारों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 200 से ज्यादा लोगो को नि:शुल्क परामर्श, थर्मल स्कैनिंग, रक्त में ऑक्सीजन मात्रा की जाँच, ब्लड सुगर जाँच, ब्लड प्रेशर की जाँच, कंप्यूटर मशीन द्वारा फेफड़े की जाँच, मोटापे की जाँच (BMI), बोन स्कैनिंग (Osteoporosis), डायटीशियन परामर्श (उचित खान-पान परामर्श) व नि:शुल्क दवा वितरण किया गया I